उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मना श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव

मथुरा में श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव उनके अनुयायियों एवं देश-विदेश के श्रद्धालु ने धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव
श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव

By

Published : Jan 18, 2021, 9:15 AM IST

मथुरा:ठाकुर श्रीराधादामोदर महाराज के प्राकट्यकर्ता श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव उनके अनुयायियों एवं देश-विदेश से भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम से मनाया गया. श्रीराधादामोदर मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत रविवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शोभा यात्रा मे शामिल विदेशी श्रद्धालु
शोभायात्रा में मंदिर के सेवायत, गोस्वामी एवं संतजनों के अलावा देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्त भी शामिल हुए. श्रीराधादामोदर मंदिर से बैंडबाजों के मध्य निकाली गई शोभायात्रा में जहां श्रीराधाकृष्ण सहित विभिन्न झांकियां तथा श्रीराधादामोदर एवं श्रील जीव गोस्वामी के डोले सभी के आकर्षण का केंद्र थे. शोभायात्रा में शामिल देश-विदेश के भक्तजन हरिनाम संकीर्तन तथा धार्मिक गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए.

मंदिर सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल भी राधा दामोदर मंदिर से श्रील जीव गोस्वामी पाद का आभिर भाव और तिरोभाव महोत्सव मनाया गया. 6 गोस्वामियों के आचार्य गण जब आभिर भाव और तिरोभाव बड़े आनंद के साथ मनाते हैं, तो ठाकुर जी की कृपा और भक्ति सबको प्राप्त होती है.

जीव गोस्वामी की राधा दामोदर मंदिर से विशेष शोभायात्रा निकाली गई है. जो लोई बाजार, राधा रमण मंदिर, गोपीनाथ बाजार, रंगनाथ मंदिर और बनखंडी महादेव मंदिर होते हुए राधा दामोदर मंदिर पर जाकर खत्म हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details