उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ हत्याकांड: ऊर्जा मंत्री ने कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का दिया भरोसा

By

Published : Jun 9, 2019, 8:06 AM IST

अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के बाद मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि इस तरह का अपराध करने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकेगा.

अलीगढ़ हत्याकांड की ऊर्जा मंत्री ने की निंदा.

मथुरा:अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद से देश भर के लोगों में आक्रोश है. वहीं विकास कार्यों की समीक्षा करने वृंदावन पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि जिस तरह से मासूम बच्ची की हत्या की गई, यह बहुत क्रूरता को दर्शाता है. इस तरह की मानसिकता के लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले में लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

अलीगढ़ हत्याकांड की ऊर्जा मंत्री ने की निंदा.

क्या बोले ऊर्जा मंत्री

  • अलीगढ़ में जिस तरह से मासूम बच्ची की हत्या हुई, यह बहुत ही क्रूरता को दर्शाता है.
  • इस जघन्य अपराध की सभी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं.
  • लापरवाह अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
  • मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
  • परिवार जो भी जिस तरीके से चाहता है, उसी तरीके से इन्वेस्टिगेशन हो रहा है.
  • बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, सभी पहलुओं पर हम लोग गंभीरता से काम कर रहे हैं.

सरकार प्रयास करेगी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह केस चले और जल्दी से जल्दी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो, यह बहुत ही जघन्य अपराध है. मैं कहूंगा कि विकृत क्रूर मानसिकता वाला व्यक्ति ही इस काम को कर सकता है. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी को इस तरह की सजा हो कि दोबारा इस तरह के अपराध की कोई कल्पना भी न कर सके.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details