मथुरा: नटखट कन्हैया भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मथुरा नगरी चारों तरफ लाइटों से जगमगा रही है. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के चौराहे और यमुना किनारों के घाट लाइटों से जगमगा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा. जैसे अयोध्या में दीपोत्सव और प्रयागराज में भव्य कुंभ मनाया गया था.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी, लाइटों से जगमगाया शहर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण की विशेष सजावट की गई है. दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का साक्षी बनना चाहते हैं. पूरी मथुरा नगरी चारों तरफ लाइटों से जगमगा उठी है.
दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी.
पढ़ें-मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण का कोना-कोना लाइटों से जगमगा रहा है. मंदिर में विशेष सजावट की गई है. वहीं श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान कन्हैया के जन्मोत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं.