उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आश्रय सदनों में अव्यवस्था से नाराज रेखा शर्मा, कहा- केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट

By

Published : Jul 21, 2021, 1:23 PM IST

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा मथुरा पहुंची. जहां उन्होंने आश्रय सदनों में रह रही माताओं का हालचाल जाना. इस दौरान आश्रय सदन में अव्यवस्थाएं देखकर रेखा शर्मा नाराज हो गई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई व्यवस्थाओं के बाद भी यहां की माताओं को वह व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

रेखा शर्मा.
रेखा शर्मा.

मथुरा:महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. जहां उन्होंने आश्रय सदनों में रह रही माताओं का हालचाल जाना. इस दौरान आश्रय सदन की व्यवस्थाएं देखकर रेखा शर्मा नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई व्यवस्थाओं के बाद भी यहां की माताओं को वह व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि जो खामियां पाई गई है उसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

धर्मनगरी वृंदावन में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेखा शर्मा सबसे पहले कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन का निरीक्षण किया. इसके बाद वह अपने काफिले के साथ चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन पहुंची. जहां उन्होंने माताओं का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान काफी कमियां पाई गई है, जिसकी रिपोर्ट तैयार केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. जिसमें सबसे मुख्य कारण यह होगा कि आखिर दूसरे राज्य की महिलाएं यहां क्यों आ रही हैं. वहां की सरकारें उन्हें (माताओं) उनके परिवार से मिलाने का काम क्यों नहीं कर रही हैं. क्या उन राज्यों और शहरों में महिलाओं के रहने की व्यवस्था नहीं है.

जानकारी देती राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा.

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत सारी कमियां पाई गई. बहुत सारे सुधार की जरूरत है. हम यहां पर केवल इसलिए नहीं आए कि सिर्फ माताओं-बहनों को मिल सके बल्कि हम इनसे मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करने वाले हैं. साथ ही उन राज्यों को भी लिखा जाएगा. जहां से ये महिलाएं आई हैं.

रेखा शर्मा ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है जिसका पूरा उपयोग हो सके. सरकार सारी चीजें उपलब्ध करा रही है, लेकिन जो यहां काम करने वाले हैं. वह ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई होना लाजमी है.


इसे भी पढें-राजस्थान में महिलाओं से जुड़े मामले ही सबसे पीछे क्यों रखे जाते हैं : रेखा शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details