उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ऊर्जा मंत्री ने थानों का किया निरीक्षण, महिला सुरक्षा को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने कई थानों का निरीक्षण कर लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है .

mathura news
मथुरा निरीक्षण पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:13 PM IST

मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री जनता से भी रूबरू हुए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें. वहीं सदर थाने के निरीक्षण पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने अपराध संबंधी जानकारी लेकर शातिर अपराधियों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री.

ऊर्जा मंत्री शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों सहित सभी लोग सुरक्षित रहें, इसका प्रदेश सरकार विशेष ध्यान रख रही है. उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कस रही है. अपराध के खिलाफ जंग में उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. सरकार की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान हो, इसके लिए टेक्नोलॉजी को भी उपयोग में लाया जा रहा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की नगरी है. यहां देश-विदेश से तीर्थयात्री और पर्यटक भ्रमण करने आते हैं. इस लिहाज से भी हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि लोगों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त मथुरा बनाने के उद्देश्य से पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने की योजना बनाई जा रही है. खासकर मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने की पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details