उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले में जल्द आ सकता है फैसला, मथुरा प्रशासन सख्त

मथुरा में अयोध्या मामले फैसले को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है. इस फैसले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्म समुदाय के लोगों और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की, साथ ही फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

जानकारी देते  शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा.

By

Published : Nov 3, 2019, 7:45 PM IST

मथुरा: अयोध्या मामले में फैसले को लेकर मथुरा पुलिस द्वारा कमर कस ली गई है. जिसके चलते पुलिस द्वारा सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर, फैसला आने के बाद शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों व पुलिस के अधिकारियों को इस मामले में फैसले को लेकर विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

जानकारी देते शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा.
पुलिस ने कसी कमर
  • देश के सबसे बड़े ऐतिहासिक फैसले, अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है.
  • पुलिस ने इस विषय में सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की है.
  • फैसले के बाद हिंसक घटना रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों संग बैठक कर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

हमारे द्वारा जगह-जगह समय-समय पर सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों को बुलाकर बैठक आयोजित की जा रही है ,और उनसे अपील की जा रही है कि फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए. साथ ही पुलिसकर्मी व पुलिस के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ,कि वह किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details