मथुरा:वृंदावन में स्थित राधा निवास वार्ड संख्या 41 के बाशिंदों ने नगर निगम और जल निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से पानी की लाइन टूटी हुई है, जिसके कारण सड़कों पर गड्ढे भी हो गए हैं. गंदा पानी सड़कों पर फैलता रहता है. शिकायत करने के बाद भी नगर निगम और जल निगम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं.
मथुरा: रास नहीं आ रही नगर निगम की कार्यप्रणाली, लोगों ने किया प्रदर्शन
यूपी के मथुरा में लोगों ने नगर निगम और जल निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोग टूटी पानी के लाइन से परेशान हैं, लेकिन नगर निगम और जल निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
बोल बैनर लगाकर वृंदावन स्थित राधा निवास बार्ड संख्या 41 के बाशिंदों ने नगर निगम के खिलाफ और जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि कई वर्षों से क्षेत्र की पानी की लाइन टूटी हुई है. कई बार निगम कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने नगर निगम और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की.
टूटी लाइन के चलते सड़कों पर पानी दिन-रात बहता रहता है. सड़कों पर गड्ढे भी हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बैनर लगाकर जमकर नगर निगम और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की.