उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: माता की भक्ती में डूबी कृष्ण नगरी, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

देशभर में रविवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. घर-घर में मां का पूजन-अर्चन शुरू हो गया है. कृष्ण नगरी मथुरा के ब्रज में भी माता के मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता.

By

Published : Sep 29, 2019, 7:01 PM IST

मथुरा:शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो गई है. घर-घर में मां का पूजन अर्चन शुरू हो गया है. पूरे ब्रज में माता के मंदिरों में सुबह से ही मां का दर्शन-पूजन करने को भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर माता से आशिर्वाद लिया.

मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता.

इसे भी पढ़ें:-इस बार हाथी पर सवार होकर भक्तों के द्वार आ रही हैं मां

काली माता मंदिर में दिखी भक्तों की भीड़

  • शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो गई है.
  • सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काली माता मंदिर में भी दिखी श्रद्धालुओं की भीड़.
  • ये मंदिर 70 वर्ष पुराना है, इसलिए अपनी अलग पहचान रखता है.
  • इस मंदिर में माता की छह इंच की मूर्ति स्थापित है.
  • सुबह से ही में लोगों ने व्रत रखकर मां की अपने घरों में पूजा की.
  • नौ दिनों तक मां की पूजा कर भक्त अखंड ज्योति जलाएंगे.
  • पहले दिन मां शैली पुत्री इसके बाद ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और 9वें दिन सिद्धि दात्री देवी के रूप में मां का पूजन किया जाएगा है.
  • माता के मंदिरों के पास ही भक्तों की सुविधा के लिए पूजा सामग्री की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details