मथुरा: 12 जुलाई से शुरू होगा मुड़िया पूनो मेला, स्वास्थ्य विभाग ने की है खास तैयारी
गोवर्धन धाम में 12 जुलाई से शुरू होने वाले मुड़िया पूनो मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इस बार देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
जानकारी देते सीएमओ शेर सिंह.
मथुरा:गोवर्धन में होने वाले विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ कमाने के लिए आते हैं. जिला प्रशासन ने मुड़िया पूनो मेला शुरू होने से कई दिन पूर्व ही इसकी तैयारियों में जुट जाता है. वहीं आगामी 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाले मुड़िया पूनो मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है.
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.
- मेले के दौरान 14 एंबुलेंस लगाई जाएंगी.
- दस मोबाइल एंबुलेंस की भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की जाएगी.
- डॉक्टरों की टीम 24 घंटे दो शिफ्ट में मेले में मौजूद रहेगी.
- स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.