उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से की वार्ता - Jan Vishwas Yatra in mathura

आज मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ 'जन विश्वास यात्रा' को हरी झंडी दिखा दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार की रात्रि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को को लेकर मरीजों से वार्ता भी की.

मरीजों से की वार्ता
मरीजों से की वार्ता

By

Published : Dec 19, 2021, 2:30 PM IST

मथुरा:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार की रात्रि जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को देख ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मरीजों से वार्ता की गई है, वह सभी सुविधाओं से संतुष्ट हैं. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जिला अस्पताल में आने वाले लोगों को सही और समय पर उपचार मिले. कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका जी को इस पर जवाब देना चाहिए.



जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में जो भी यहां बीमार लोग आते हैं उनको यहां अच्छा चिकित्सीय लाभ मिले ऐसा सरकार की मंशा है. मेरे द्वारा यहां पूछताछ की गई है. लगभग जितने भी मरीजों से मेरी बात हुई है सभी संतुष्ट थे. दवा सब को पर्याप्त मिल रही है, समय पर मिल रही है. एडमिशन भी यहां समय पर हो रहा है. कोई दिक्कत नहीं है. सरकार की मंशा है कोई जिला अस्पताल में आए तो ठीक से उसकी देखभाल हो और जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं उसका पूरा लाभ उसको मिले. बीमार लोगों को मेरे द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई हैं कि वह सब जल्दी स्वस्थ हो.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते मंत्री श्रीकांत शर्मा

यह भी पढ़ें-मलाल बस इतना, बहू आ गई आड़े वरना मुलायम को मिल जाती मंजिल...

मुख्यमंत्री आगमन पर बोले ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारा ब्रज उनके स्वागत के लिए तैयार है और पूरे प्रदेश में हमारी यात्राएं शुरू हो रही है. यहां से एक यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी करेंगे. विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता हैं राहुल गांधी जी और बहन प्रियंका जी उनको इस पर जवाब देना चाहिए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details