मथुरा:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की और जन्माष्टमी को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. पहले की भांति ही मंदिरों में विशेष सजावट की जाएगी. वहीं इस बार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. श्रद्धालुओं के लिए ठाकुर जी के दर्शन ऑनलाइन कराए जाएंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन मथुरा और आगरा में स्थिति संतोषजनक है. वहीं कोविड-19 को लेकर अधिकारियों की तरफ से कुछ उपकरण मांगे गए हैं, जिसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.