उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, 'भव्य तरीके से मनाई जाएगी मथुरा में जन्माष्टमी'

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कोविड-19 को लेकर स्थिति नियंत्रण में बताई है. मथुरा जिले पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा अधिकारियों ने कुछ उपकरण मांगे हैं, जो कि समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने प्रदेश में मूर्ति तोड़ने का काम किया है, जिसके चलते जनता इनको पहले ही नकार चुकी है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Aug 10, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 6:56 PM IST

मथुरा:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की और जन्माष्टमी को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. पहले की भांति ही मंदिरों में विशेष सजावट की जाएगी. वहीं इस बार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. श्रद्धालुओं के लिए ठाकुर जी के दर्शन ऑनलाइन कराए जाएंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन मथुरा और आगरा में स्थिति संतोषजनक है. वहीं कोविड-19 को लेकर अधिकारियों की तरफ से कुछ उपकरण मांगे गए हैं, जिसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने के सवाल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन्होंने ब्राह्मण समाज का तिरस्कार किया है. वे कहां मूर्ति लगवाएंगे. भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़ने का रिकॉर्ड समाजवादी पार्टी शुरू से करती आई है. जिन्होंने प्रदेश और केंद्र द्वारा सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण दिया है. उनका इन पार्टिुयों ने विरोध किया है. प्रदेश में बीजेपी की लहर से समाजवादी पार्टी और बसपा घबरा हुए हैं. ये लोग जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. जो कि बगुला भगत की स्थिति है. इसे जनता सब जानती है. सपा-बसपा पार्टियों का उदय ही जाति के आधार पर हुआ है और समय-समय पर कांग्रेस पार्टी इनका समर्थन करती आई है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: आजादी के 73 साल बाद भी बदहाली के आंसू बहा रहा सलेमपुर गांव

Last Updated : Aug 10, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details