मथुरा: ब्रज में होली हर्ष उल्लास के साथ खेली गई. बुधवार को ब्रज के राजा बलदाऊ की नगरी में हुरंगा खेला गया. मंदिर परिसर में समाज गायन के बाद महिलाओं ने प्रेम भाव के साथ पुरुषों पर कोड़े मारकर हुरंगा खेला. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करेंगी क्योंकि यहां प्रेम भाव की पिटाई है.
ब्रज में खेला गया हुरंगा
ब्रज में होली 40 दिनों तक खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से ब्रज में रंग उत्सव शुरू हो जाता है. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज के मंदिरों में दर्शन करने के लिए और होली खेलने के लिए पहुंचते हैं. बुधवार को ब्रज के राजा कृष्ण भगवान के बड़े भाई बलदाऊ की नगरी बलदेव में हुरंगा धूमधाम से खेला गया. महिला श्रद्धालु ने कहा कि सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी देखने को मिल रही है.