मथुराः आज पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडे़ ही धूमधाम से मनाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मथुराः मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन
मथुरा के कांग्रेस कार्यालय परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पदचिन्हों पर चलने की बात कही. साथ ही इंदिरा गांधी की कई उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने देश के विकाश के लिए नई-नई योजनाएं लाकर देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है.
इंदिरा गांधी आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थीं. इस बात को पूरे विश्व ने माना. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को अपने समय में एक झटके में अलग करवा दिया था. उनके कार्यकाल के समय खालिस्तान का खौफनाक आतंक छाया हुआ था. खालिस्तानी आतंक का ऑपरेशन ब्लू स्टार के द्वारा खात्मा करवाया.