उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 10, 2019, 8:16 AM IST

ETV Bharat / state

मथुरा: जन्माष्टमी पर विदेशी कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा

यूपी के मथुरा में जन्माष्टमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी कमर कस ली है. जन्माष्टमी की तैयारियों के चलते पर्यटन और संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार मथुरा पहुंचे. मुख्य सचिव ने जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजना बनाई.

जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू.

मथुरा: जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन जितेंद्र कुमार मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की. प्रमुख सचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे भारत और विदेशों में भी लोग जन्माष्टमी का आनंद ले सकें, इसकी पूरी तैयारी पर बैठक में विचार विमर्श किया गया है.

जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू.

प्रमुख सचिव ने कहा-

  • प्रथम दिन से जन्माष्टमी को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा.
  • लोक कलाकारों के लिए स्टेज बनाए जाएंगे.
  • कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन के कलाकारों को भी बुलाया जाएगा.
  • कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मलेशिया और मणिपुर से कलाकारों और डांसरों को लाने की योजना बनाई जा रही है.
  • अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए पर्यटन विभाग, सांस्कृतिक विभाग, सूचना विभाग और ब्रज विकास परिषद के लोगों से बात की गई है.

प्रयागराज शहर में 20 से 25 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे. उसी तरह से मथुरा वृंदावन में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा.
जितेंद्र कुमार, मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details