मथुरा:फसल के उचित रेट न मिलने से किसान परेशान हैं, किसानों का कहना है कि मंडी में आढ़तियों द्वारा कम मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है. जबकि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य अलग है ,किसानों का कहना है कि आढ़तियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है. किसान जितनी लागत लगा रहे हैं उतनी लागत भी नहीं निकल पा रही है.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति में गेहूं लेकर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने मंडी समिति के आढ़तियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आढ़तियों द्वारा मनमाने रूप से गेहूं को खरीदा जा रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की दुकानें ही एक निश्चित समय के लिए खोली जा रही हैं. जिनसे लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार वस्तुएं खरीद पा रहे हैं. वहीं दुकानदारों द्वारा भी अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचकर अपनी जेब भरी जा रही है. वहीं दूसरी ओर किसान फसल के उचित रेट न मिलने से परेशान है.