उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने मथुरा को दी सड़कों की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मथुरा में 22 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम है ,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 30, 2020, 6:57 PM IST

मथुरा: मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद मथुरा में 22 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क हॉट मिक्स प्लांट के द्वारा बनेगी. योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में लगभग 18,00 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना है कि यह बहुत ही बड़ा क्रांतिकारी कदम है. पहले जिला पंचायत की सड़कें मानी जाती थीं कि 6 महीने या साल भर से ज्यादा नहीं चलेंगी. लेकिन इस निर्णय के बाद लोगों की सोच बदलेगी और गुणवत्ता बढ़ेगी. वहीं लोगों के लिए सड़कें रोजगार का माध्यम भी बनेंगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मथुरा जिले में भी लगभग 22 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास हुआ है, जो हॉट मिक्स प्लांट से बनेंगी.


लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पंचायतों के बारे में जो अब तक यह धारणा थी कि अच्छे काम नहीं होते हैं तो मैं यह कहता हूं अब इन कार्यों के माध्यम से पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी और आरबीएस उनसे भी अच्छा कार्य करेगी. यह सड़कें रोजगार का माध्यम बनेंगी. इन सड़कों से अनेक छोटे-छोटे उद्योग और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. पूरा भरोसा है कि मथुरा जिले की जिला पंचायत के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण अल्प समय में ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details