उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 25, 2019, 1:47 PM IST

ETV Bharat / state

मथुरा: धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार

यूपी के मथुरा में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने जीसस से देश और प्रदेश में शांति, सद्भावना और भाईचारे को लेकर प्रार्थना की.

etv bharat
धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार

मथुरा:जिले केकृष्णापुरी तिराहे पर स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च दो दशक पुरानी है. बुधवार को लोग सुबह ही गिरजाघर में प्रार्थना सभा करने पहुंचे. क्रिसमस को लेकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी. लोगों ने देश और प्रदेश में शांति, सद्भावना और भाईचारे को लेकर जीसस से प्रार्थना की.

धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार.

देश-प्रदेश में शांति को लेकर जीसस से की प्रार्थना

  • कृष्णापुरी तिराहे पर स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में लोग सुबह से ही प्रार्थना सभा करने पहुंचे.
  • लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी.
  • लोगों ने देश-प्रदेश में शांति और सद्भावना को लेकर जीसस से प्रार्थना की.
  • क्रिसमस पर लोग रंग-बिरंगे परिधान पहनकर चर्च में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं.
  • क्रिसमस को लेकर लोगों ने कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.
  • बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है.

यीशु के जन्म को लेकर लोग एक -दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. आज बड़ा ही सौभाग्य का दिन है. दो दशक पुराने गिरजाघर में लोगों ने शांति और सद्भावना को लेकर प्रार्थना सभा की. देश-प्रदेश में शांति और सद्भावना बनी रहे. जो हमारे जांबाज फौजी भाई इस कड़ाके की ठंड में सीमा पर रक्षा कर रहे हैं, उनके लिए भी हमने प्रार्थना की.
-मनीष, पदाधिकारी, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च

इसे भी पढ़ें-मिसा पूजन के साथ हुई क्रिसमस की शुरुआत, रोशनी से नहाए गिरजाघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details