उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आपराधिक घटनाओं के चलते परेशान व्यापारियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगातार व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते व्यापारी परेशान हैं. सैकड़ों की संख्या में व्यापारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ETV Bharat
व्यापारियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार.

By

Published : Dec 30, 2019, 4:49 PM IST

मथुरा:जिले में लगातार अपराधियों द्वारा व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन है कि अभी तक अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. 26 दिसंबर की रात को ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों द्वारा तिजोरी चोरी कर 30 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया.

व्यापारियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार.

व्यापारियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

  • सोमवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.
  • व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि लगातार व्यापारियों को निशाना बनाकर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.
  • पुलिस इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
  • 26 दिसंबर की रात से आर्य समाज फाटक पर गिर्राज ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर तिजोरी चोरी कर ली.
  • तिजोरी में रखा हुआ तकरीबन 30 लाख रुपये का माल चोर लेकर रफूचक्कर हो गए.
  • चोरी का सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया था.
  • अगर जल्द ही इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: सड़क हादसे में महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details