उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे में खूनी संघर्ष, 12 घायल

मथुरा जिले के सकराया गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे गुरुवार को आपस में भिड़ गए. विवाद में दोनों परिवार के 12 लोग घायल हो गए. लाखन नाम के एक व्यक्ति को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 22, 2019, 11:36 AM IST

मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सकराया में जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे आपस में भिड़ गए. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे और ईंट-पत्थर चले. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.

जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर

  • वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सकराया में जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे आपस में भिड़ गए.
  • सकराया गांव की नट बस्ती में गुरुवार को लाखन और आशिक के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले.
  • झगड़े में दोनों परिवारों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • लाठी-डंडे और पथराव में दोनों पक्षों के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • झगड़े में गंभीर रूप से घायल लाखन को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
  • पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details