उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः भैंस के बच्चे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भैंस के बच्चे ने दो पक्षों में खूनी संघर्ष करा दिया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

भैंस के बच्चे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:48 PM IST

मथुराः गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब भैंस के बच्चे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. और दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट, पत्थर ,कांच की बोतलें और फावड़े चले. इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भैंस के बच्चे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

पढे़ंः-मथुरा: ADG और SSP ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
घटना शनिवार दोपहर गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीग गेट की है. दरअसल, भैंस का बच्चा जोर-जोर से आवाज कर रहा था, जिसके कारण पास ही में बैठे एक युवक ने उसके स्वामी से कहा कि यह जोर-जोर से चिल्ला रहा है, इसको यहां से ले जाइए. इसी के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. और कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद जमकर दोनों पक्षों की ओर से खूनी संघर्ष हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details