मथुराः जनपद के ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर और डेंगू के प्रकोप के चलते बीमार लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. मांट कस्बा में डेंगू बुखार से मृत छोटे भाई को 11 वर्ष की बहन ने मुखाग्नि दी. यह देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से दस वर्षीय किशोर का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार को देर शाम किशोर की मौत हो गई.
कस्बा निवासी युवा अधिवक्ता हरेकृष्ण अग्रवाल के इकलौते 10 वर्षीय पुत्र देवराज गोयल उर्फ आयुष की बुधवार को डेंगू बुखार के चलते मौत हो गई. मथुरा के एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद भी परिजनों का मन नहीं माना, जीवन की आशा में आयुष को लेकर जयपुर के लिए चले गए. रास्ते में दौसा जिले में किसी अस्पताल में दिखाया तो वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन उसे मांट ले आए.
गुरुवार देर शाम उसका शव घर फिर लाया गया और शव यात्रा की तैयारी की जाने लगी. इसी दौरान बात यह उठी कि आयुष को मुखाग्नि कौन दे. पिता हरेकृष्ण अग्रवाल की इच्छा थी कि वह मुखाग्नि दें, लेकिन समाज के लोगों ने समझाया कि पिता पुत्र को मुखाग्नि नहीं देता. इसके बाद हरेकृष्ण ने इच्छा जताई कि बेटी हिमानी मुखाग्नि देगी. मांट राजा में यमुना किनारे जब आयुष की चिता को मुखाग्नि देने हिमानी आगे बढ़ी तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं.