मैनपुरीः थाना औंछा क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय में एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, घटना से आहत महिला ने घर पर जान देने की कोशिश की. उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मैनपुरी जनपद के औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने करीब एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी एटा जनपद में की थी. कुछ दिनों से विवाहिता मायके में रह रही है. रविवार को विवाहिता की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे दस्त आने लगे. दोपहर के समय वह घर के पास ही बने सरकारी शौचालय में शौच के लिए गई थी. वहां पहले से बैठे हिस्ट्रीशीटर के भाई ने विवाहिता को पकड़ लिया और उससे दुष्कर्म किया.