मैनपुरी:सपा सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री मैनपुरी में आकर शासन प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं जबकि निर्वाचन आयोग चुनाव निष्पक्ष कराना चाहता है. उन्होंने निकाय चुनाव में धांधली होने की आशंका जताई. उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह किया कि मैनपुरी में रुके मंत्री और कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर बाहर करना चाहिए, जिनकी वजह से मैनपुरी जिला प्रशासन दबाव में है.
डिंपल यादव ने कहा कि, निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाना चाहता है. लेकिन, यहां मैनपुरी की जमीन पर रुके मंत्री लगातार प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं. सपा सांसद ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मैनपुरी जिला प्रशासन चाहता है कि, चुनाव सही ढंग से हो. लेकिन, सरकार के दबाव के चलते प्रशासन सरकार की हाजिरी लगाने में लगा हुआ है. अब वह भी नहीं चाहता है कि चुनाव सही ढंग से हो पाए. सांसद ने कहा कि, देश के संविधान को उत्तर प्रदेश में कुचला जा रहा है. सविंधान बचाने के लिए जनता को निश्चित तौर पर बाहर निकल कर आना पड़ेगा. क्योंकि वोट रूपी आशीर्वाद पाकर वह संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ सकेंगी.