मैनपुरी: जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान में बुधवार को एक बड़े बर्तन व्यवसायी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया मोहल्ला गाड़ीवान निवासी पदमकांत जैन ने खुद के लाइसेंसी असलहे से गोली मार ली. इससे 52 वर्षीय पदम कांत की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, पदम कांत केबिजनेस में उसके बेटे सपोर्ट नहीं करते थे. इसी बात को लेकर उनमें परिवारिक विवाद चल रहा था. इसी वजह से पदमकांत डिप्रेशन में थे. पदमकांत की मैनपुरी की लोहामंडी में 50 साल पुरानी बर्तनों की दुकान है. पदमकांत के दो बेटे मोहित जैन (29) और शोभित जैन (25) हैं. दोनों बेटों की पिता के बिजनेस में कोई रुचि नहीं थी. इसीलिए वह दुकान पर बहुत कम जाते थे. इसलिए आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता था. पदमकांत की एक बेटी भी है, जिसकी शादी उन्होंने दो वर्ष पहले कर दी थी.
बर्तन व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या, बेटों का सपोर्ट न मिलने पर उठाया ये कदम
मैनपुरी में बर्तन व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या कर ली. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है.
यह भी पढे़ं:महिला अधिकारी पर पैसे ऐंठने का आरोप लगा ठेकेदार ने की आत्महत्या, जानें क्या है सुसाइड नोट में
परिजनों के मुताबिक कुछ साल पहले तक सब बढ़िया चल रहा था. बिजनेस बढ़ाने के लिए पदमकांत ने काफी मेहनत की. बिजनेस भी चल निकला था, लेकिन परिवार से सपोर्ट न मिलने की वजह से बिजनेस बैठ रहा था. पदमकांत ने कुछ कर्ज भी ले रखा था. बेटों का सपोर्ट न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए. इसकी वजह से पदमकांत परेशान रहने लगे. इन्ही सब वजहों से उन्होंन गोली मारकर आत्महत्या कर ली.