मैनपुरी: जिले में शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जब आरक्षण को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 72 घंटे में आरक्षण देने की बात की जा रही है तो फिर आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ हो क्योंकि देश को उनकी जरूरत है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2024 में सरकार तो बनेगी. लेकिन, सरकार गठबंधन से बनेगी. इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता कि आखिर गठबंधन किससे करना है. बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो साढ़े 4 साल की सरकार में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. इसे जनता भी याद कर रही है. अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने महंगाई के अलावा जनता को कुछ नहीं दिया.
सुभसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए मीडिया से रुबरु इसे भी पढ़े-स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर उठाए सवाल, बोले- दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे हो सकता है पैदा
सुभसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज बीजेपी सत्ता में आ गई है. वह भी कांग्रेस जैसा ही काम कर रही है. आजमगढ़ और रामगढ़ दोनों ही साफ हो गए. लेकिन, जहां पर राजभर खड़े हैं वहां पर भाजपा का खाता भी नहीं खुलने दिया. 17 साल से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक हमारे साथ हैं और अगर भाजपा की बात करें तो भाजपा से गठबंधन किया था. लेकिन, उसके बाद मैंने खुद अलग पार्टी बनाई. अभी इसी पार्टी को कामयाबी दिलानी है. जब देश में प्रधानमंत्री एक, राष्ट्रपति एक, देश एक, संविधान एक तो फिर शिक्षा भी एक तरह की होनी चाहिए. लेकिन, भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. जिस को दूर करने के लिए सरकार ने छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दिया है. इससे आने वाले समय में लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे देश का सुधार होगा और बच्चा-बच्चा शिक्षित होगा और क्या कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में.
यह भी पढ़े-पहले यह कृषि प्रधान देश था, अब ये जाति प्रधान : ओमप्रकाश राजभर