मैनपुरी: थाना बिछुवा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक साधु के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनकी दाढ़ी में आग लगा दी और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए. वहीं मामले को गंभीरता से न लेने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, थाना बिछुवा क्षेत्र के अंजनी गांव के बनखंडी आश्रम में साधु सुरेशानंद रहते हैं, जो कि 18 वर्षों से यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंगलवार की रात को जब वे पूजा करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग आए. एक व्यक्ति आश्रम में बने नल के पास खड़ा हो गया और 3 लोगों ने साधु को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी.
बदमाशों ने मंदिर में रखे दानपात्र से पैसे भी निकाल लिए. बदमाश और पैसे की मांग कर रहे थे, जिस पर साधु ने असमर्थता जताई. इस पर बदमाश नहीं माने और साधु को आश्रम के पीछे अमरूद के पेड़ के पास बांध दिया और पीटने लगे. जब साधु ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है तो बदमाशों ने गाली देने के साथ ही साधु की दाढ़ी में आग लगा दी, जिससे उनका चेहरा झुलस गया.