उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे

मैनपुरी जनपद के हरचंदपुर वार्ड में श्मशान घाट की जमीन और नाले पर भू-मफिया ने कब्जा कर लिया है. इससे ग्रामीणों को पानी की निकासी की समस्या हो रही. गांव की महिलाओं और पुरुष एक साथ न्याय न मिलने तक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

etv bharat
श्मशान की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा

By

Published : Jun 9, 2022, 9:46 PM IST

मैनपुरी:जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तिकोनिया पार्क में भारी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष साथ आकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है उनकी पुरानी श्मशान की भूमि को भू-माफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है. उसके पास बने नाले को बंद कर दिया गया है. अब ऐसे में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके पास जगह नहीं है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

मामला किशनी तहसील के नगर पंचायत कुसमरा के वार्ड हरचंदपुर से जुड़ा है. जहां के लगभग सौ से ज्यादा महिला और पुरुष एसपी ऑफिस के सामने बने तिकोनिया पार्क में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी 100 वर्षों से अधिक पुरानी पुश्तैनी श्मशान घाट पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है. जहां उनके पुरखों की चिताएं जली है. श्मशान घाट और नाले पर अनिल यादव नाम के भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है. जिससे पानी की निकासी की समस्या हो रही है.

ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए

यह भी पढ़ें-पूर्व बसपा सांसद के भाई पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, जांच टीम गठित

गांव मे कहीं और शव के अंतिम संस्कार की भी जगह नहीं है. काफी शिकायत करने के बाद 27 मई को एसडीएम के आदेश पर भू-माफिया से जगह खाली करवाई गई. उसके बाद 31 मई को भू-माफिया ने दोबारा कब्जा कर लिया. 31 मई को जिला अधिकारी से दोबारा शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया 8 जून को लेखपाल को रिश्वत देकर फर्जी बैनामा दिखा दिया और श्मशान घाट की जगह पर दोबारा कब्जा कर लिया. सभी ग्रामीणों ने डीएम व एसडीएम शिकायतें की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. अब ग्रामीणों ने न्याय न मिलने तक तिकोनिया पार्क पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details