उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में जुए को लेकर दो पक्ष भिड़े, केस दर्ज

महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जुए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जुएं को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
जुएं को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

By

Published : Jan 27, 2021, 2:54 PM IST

महोबा:शहर कोतवाली क्षेत्र में जुए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. इससे कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस तरह शुरू हुआ विवाद
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौरसिया ढाबे के पास का है. यहां जय सिंह नाम का युवक चाय की दुकान पर बैठा था. वहां पर जुए को लेकर जहांगीर से उसका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. विवाद से बचते हुए जय सिंह अपने घर आ गया. इस पर जहांगीर अपने साथियों के साथ जय सिंह के घर पहुंच गया. उसने वहां पर जय सिंह और उसके भाई विनोद पर हमला बोल दिया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से वार कर रहे थे. हमले में 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रोहित सोनकर ने बताया कि दो पक्षों में झगड़े का मामला है. कुछ पुलिस कांस्टेबलों ने घायलों को भर्ती कराया है. कुछ को परिजनों ने भर्ती कराया है. उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. सभी की हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details