महोबाःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार के दौरे से पहले मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मांगों को लेकर काले झंडे दिखाने की एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने विपक्षी दल के कई नेताओं एवं समाजसेवियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लेने से विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मोदी मैदान में बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, जालौन सहित बांदा जिले में 35 सौ करोड़ की लागत से 9 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुस्तैद जिला प्रशासन को एलआईयू के माध्यम से विपक्षी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम योगी और नितिन गडकरी को मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मांगों को लेकर काले झंडे दिखाए जाने की सूचना दी मिली. जिसकी सूचना मिलते ही महोबा पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों के विपक्षी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर हिरासत में ले लिया गया. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से विपक्षी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया.