उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: भारत से नेपाल प्याज भेजने पर लगा प्रतिबंध, कस्टम ने लौटाए 35 ट्रक

प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद कस्टम विभाग ने भारत नेपाल के सोनौली सीमा से प्याज लदे 35 ट्रकों को वापस लौटा दिया.

भारत से नेपाल प्याज भेजने पर लगा प्रतिबंध.
भारत से नेपाल प्याज भेजने पर लगा प्रतिबंध.

By

Published : Sep 16, 2020, 10:39 PM IST

महराजगंज :भारत सरकार द्वारा नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर कस्टम विभाग ने प्याज लदे 35 ट्रकों को वापस लौटा दिए. कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से माल वाहक पूरा दिन परेशान रहे. वापस लौटाए गए ट्रकों में नासिक, शाहजहांपुर, इंदौर, कानपुर के चार ट्रक हैंं.

दरअसल, प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल में प्याज भेजने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के निर्देश पर डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने प्याज के निर्यात को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित कर दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम सोनौली शशांक यादव ने बताया कि देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने नेपाल में प्याज निर्यात पर रोक लगा दी है. मंगलवार को प्याज लदे लगभग 35 ट्रक भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. जिसे कस्टम विभाग द्वारा वापस लौटा दिया गया है.

कस्टम अधीक्षक सोनाली मेवालाल ने बताया कि जांच के बाद प्याज लदे 35 ट्रकों को सोनौली सीमा पर रोका गया था. भारत में प्याज की जरुरतों को पूरा करने के बाद ही कहीं बाहर प्याज भेजा जाएगा. भारत में प्याज काफी महंगी दरों पर बेचा जा रहा है. भारत सरकार द्वारा सूचना जारी होने के बाद सोनौली बॉर्डर पर प्याज लदे ट्रकों को रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details