लखनऊ:राजधानी में बीते 1 जून से मेगा वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत हुई थी. प्रदेश भर में बीते शुक्रवार को 3 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ. चौक स्थित छोटा इमामबाड़ा में वैक्सीनेशन चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सेकेंड नोडल ऑफिसर डॉ. अंदिलीप रिजवी ने बताया कि 18 प्लस वाले युवाओं में वैक्सीन के प्रति अधिक रुझान देखा जा रहा है. बीते शुक्रवार को करीब 1168 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं शनिवार को 1086 लोगों को अब तक वैक्सीन लगी है, जिसमें से 18-44 साल के 910 लोगों ने टीकाकरण कराया.
कैंप में आसानी से लग रही वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने पहुंचे युवाओं ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में बहुत ही आसानी से कम समय में वैक्सीन लग जा रही है. बाकि अन्य जगहों पर बहुत ज्यादा भीड़ है. सुबह से लोग लाइन में लगते हैं और दोपहर तक वैक्सीन हो पाता है, लेकिन यहां पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
अब तक 1 लाख 31 हजार 152 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन