उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राशन और भत्ता देगी योगी सरकार, यह है योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने इन बच्चों को मिड-डे मील का राशन के साथ ही भत्ता देने का भी फैसला लिया है.

By

Published : May 19, 2021, 4:41 PM IST

बच्चों को राशन और भत्ता देगी योगी सरकार
बच्चों को राशन और भत्ता देगी योगी सरकार

लखनऊ :प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को योगी सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने इन बच्चों को मिड डे मील का राशन के साथ ही भत्ता देने का भी फैसला लिया है. योगी सरकार ने फैसला किया है की प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का बकाया राशन उन तक अविलंब पहुंचाया जाए, जिसमें विद्यार्थियों को मिड-डे मील भत्ता और अनाज मिलेगा.

प्रक्रिया को जल्द पूरी करने का सीएम का आदेश

प्रदेश के सभी जिलों में अभिभावकों को अनाज के लिए प्राधिकार पत्र सौंपने और इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मार्च के आखिरी हफ्ते में सितम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक के मिड डे मील भत्ता का आदेश जारी किया गया था. मिड डे मील के राशन को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्राधिकार पत्र लेकर कोटेदार के यहां जाना होगा, जिससे उनके बच्चे को आवंटित अनाज उन्हें मिल जाएगा.

यह मिलेगा भत्ता

  • कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 923 रुपये.
  • कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 685 रुपये.
  • जूनियर स्कूल के बच्चों को 124 दिन (एक सितम्बर, 2020 से नौ फरवरी, 2021 तक)
  • प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 138 दिन का भत्ता (एक सितम्बर 2020 से 28 फरवरी)

पहले भी दिया गया है

पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल शुरुआत से ही बंद हो गए थे. ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत देने के लिए स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील को उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया था. सरकार मार्च से 31 अगस्त, 2020 तक दो चरणों में 76 व 49 दिनों का मिड डे मील भत्ता व अनाज दो चरणों में दे चुकी है. प्रदेश के मौजूदा हालातों को देखते हुए इसे दोबारा देने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details