उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कोरोना वायरस के कहर के बाद भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी

कोरोना वायरस के बाद भी राजधानी लखनऊ में NRC और CAA के खिलाफ महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी है. इसके लिए अब धरना स्थल पर एन्टी बैक्टीरिया छिड़काव, वायरस से बचाव के लिए जागरूकता होर्डिंग्स लगाई जा रही है.

caa and nrc protest.
प्रदर्शनकारी महिलाएं.

By

Published : Mar 18, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:15 PM IST

लखनऊः प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कवायद तेज कर दी है. तमाम नेपाल सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच पड़ताल के साथ सूबे के पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं राजधानी के घंटाघर पर चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर भी प्रशासन द्वारा धरना खत्म किए जाने की कवायद जारी है, लेकिन CAA, NRC और NPR के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के चलते अब धरना स्थल पर एन्टी बैक्टीरिया छिड़काव, वायरस से बचाव के लिए जागरूकता होर्डिंग्स लगाई जा रही है.

NRC और CAA के खिलाफ महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी.

CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन जारी
CAA, NRC और NPR के खिलाफ राजधानी के ऐतिहासिक घंटाघर पर धरना दे रही मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कहा कि यहां आने वाली महिलाओं को माइक से जागरूक कर मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही धरना स्थल पर महिलाओं को दूर-दूर बैठाया जा रहा है.

सुमैया राणा ने बताया कि महिलाओं को घर से मास्क और सेनिटाइजर लेकर आने के लिए कहा गया है. हालांकि धरना खत्म किए जाने के सवाल पर सुमैया राणा ने कहा कि 130 करोड़ के देश में इस बीमारी से अब तक 3 जाने गई है, लेकिन प्रदर्शन में खुले आसमान के नीचे ठंड और भीगने से 4 मौते होने पर अब तक सरकार और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें-CAA हिंसा: 13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को जारी की गयी आरसी

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details