लखनऊः प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कवायद तेज कर दी है. तमाम नेपाल सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच पड़ताल के साथ सूबे के पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं राजधानी के घंटाघर पर चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर भी प्रशासन द्वारा धरना खत्म किए जाने की कवायद जारी है, लेकिन CAA, NRC और NPR के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के चलते अब धरना स्थल पर एन्टी बैक्टीरिया छिड़काव, वायरस से बचाव के लिए जागरूकता होर्डिंग्स लगाई जा रही है.
CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन जारी
CAA, NRC और NPR के खिलाफ राजधानी के ऐतिहासिक घंटाघर पर धरना दे रही मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कहा कि यहां आने वाली महिलाओं को माइक से जागरूक कर मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही धरना स्थल पर महिलाओं को दूर-दूर बैठाया जा रहा है.