लखनऊ: राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी का उफान बढ़ रहा है वैसे ही पारा भी दिन पर दिन ऊपर होता जा रहा है लेकिन इन सबके बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने के संकेत दिए हैं.
लखनऊ: मौसम विभाग का अलर्ट जारी, धूल भरी आंधी के साथ पड़ेगी बौछारें
लखनऊ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरह का तापमान देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट में यह कहा गया है कि जहां आने वाले 24 से 48 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
इसके अलावा यूपी के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने यह भी कहा है पूर्वी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.