उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर में मूर्ति साफ करने का काम मिले तो छोड़ सकता हूं वक्फ बोर्ड की नौकरी: वसीम रिजवी

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि इसके लिए वह वक्फ बोर्ड की नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं.

etv bharat
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

By

Published : Feb 13, 2020, 6:01 PM IST

लखनऊ: राम मंदिर निर्माण की लंबे वक्त से हिमायत करते रहे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अब अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में नौकरी करने की इच्छा जताई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रिजवी ने मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की साफ सफाई के लिए नौकरी करने की ख्वाहिश जाहिर की है. इसके लिए वह वक्फ बोर्ड की नौकरी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं.

वसीम रिजवी ने राम मंदिर में काम करने की इच्छा जताई.

रिजवी ने जताई यह इच्छा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को लेकर कई संतों ने असहमति भी जताई तो कई संत इसमें शामिल भी होना चाहते हैं. वहीं शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राम मंदिर के लिए अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की है.

राम की शरण में जाना चाहते हैं रिजवी
रिजवी ने कहा कि अगर उनको मंदिर में मूर्तियों की साफ सफाई का काम मिलता है तो इसके लिए वह वक्फ बोर्ड की नौकरी छोड़ देंगे और अयोध्या जाकर बस जाएंगे. रिजवी ने कहा कि वह भगवान राम के इतिहास से काफी प्रभावित हैं और उनसे बेहद मोहब्बत करते हैं. इसी वजह से वह भगवान राम की शरण में जाकर उनकी सेवा करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट

हिंदुस्तान में पेश होगी भाईचारे की मिसाल
वसीम रिजवी ने कहा कि उनके इस कदम से हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल पेश होगी. रिजवी ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर खाई पैदा न हो और देश तरक्की करें इस मानसिकता से सब तरक्की कर सकते हैं और धार्मिक भेदभाव भी दूर किया जा सकता है.

राम की मूर्ति के लिए देंगे चांदी के तीर
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बनाए जाने पर तरकश के लिए चांदी के तीर देने का भी एलान किया है. रिजवी ने कहा कि वह आज भी अपनी बात पर कायम हैं और मंदिर बनने पर वहां बनाई जाने वाली राम की मूर्ति के लिए चांदी के तीर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details