उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव संपन्न, वसीम रिजवी और सैयद फैजी जीते

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुतवल्ली कोटे से हुए सदस्य पद के चुनाव में वसीम रिजवी और बीजेपी नेता सैयद फैजी ने जीत दर्ज की है. इन दोनों को 21-21 वोट मिले हैं. वहीं दो वोट अमान्य घोषित किए गए.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड.
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड.

By

Published : Apr 20, 2021, 6:35 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुतवल्ली कोटे से सदस्य पद का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. वक्फ बोर्ड में 6 मुतवल्लियों के बीच 2 सदस्य पदों के लिए यह चुनाव हुआ था. जिसमें बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी और बीजेपी नेता सैयद फैजी ने जीत दर्ज की. वसीम रिजवी और सैय्यद फैजी दोनों को 21-21 वोट मिले. वहीं दो वोट अमान्य घोषित किए गए. सांसद कोटे से पूर्व सांसद बेगम नूर बानो निर्विरोध सदस्य बनी.

निर्वाचित और नामित सदस्य करेंगे चेयरमैन का चयन
शिया वक्फ बोर्ड में सदस्य पद के चुनाव के बाद चेयरमैन के नाम पर मोहर लगेगी. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य बार काउंसिल कोटे से शिया मुस्लिम सदस्य नहीं होने के चलते किसी दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है. वहीं विधान मंडल सदस्य कोटे से बुक्कल नवाब के नाम का भी सरकार एलान कर सकती है. इसी के साथ वक्फ एक्ट के तहत राज्य सरकार तीन सदस्यों को नामित करेगी. जिसमें शिया मुस्लिम स्कॉलर, शिया मुस्लिम समाजिक कार्यकर्ता और एक शिया मुस्लिम सरकारी अफसर होगा.

बता दें, निर्वाचित और नामित सभी सदस्य मिलकर अपने बीच से एक चैयरमैन का चयन करेंगे. सूत्रों की माने तो सरकार बुधवार तक अधिसूचना जारी कर चेयरमैन पद का चुनाव करा सकती है. साथ ही नामित होने वाले सदस्यों का भी एलान किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details