उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SGPGI में बनेगी वायरोलॉजी लैब, बनेगी वैक्सीन

राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में वायरोलॉजी लैब की जल्द शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस लैब के बनने के बाद एसजीपीजीआई में संक्रामक बीमारियों की जांच के साथ उनके वैक्सीन बनाने के लिए शोध भी हो सकेगा.

By

Published : Jan 11, 2021, 2:15 PM IST

जानकारी देते चिकित्सा अधिकारी.
जानकारी देते चिकित्सा अधिकारी.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में जल्द ही वायरोलॉजी लैब की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए सरकार से मंजूरी भी मिल गई है. वहीं, इस लैब के एसजीपीजीआई में बनने से वायरस, बैक्टीरिया आदि पर होने वाली रिसर्च में फायदा मिलेगा. साथ ही वैक्सीन बनाने के लिए शोध भी हो सकेगा.


SGPGI में वायरोलॉजी लैब की होगी स्थापना
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में संक्रामक बीमारियों की जांच और वैक्सीन पर रिसर्च के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ इंफेक्शियस डिजीज एंड वैक्सीन डेवलपमेंट की स्थापना की जाएगी. साथ ही साथ नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर एक वायरोलॉजी लैब भी बनाई जाएगी. जिसमें सूक्ष्मजीवों से फैलने वाले इन्फेक्शन के रोकथाम के लिए उनकी वैक्सीन भी तैयार की जाएगी. इसी के साथ संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए अलग से विभाग और अस्पताल भी बनाया जाएगा.


सरकार ने दी मंजूरी
बता दें कि एसजीपीजीआई में फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट है. जिसमें वायरस, बैक्टीरिया, फंगस आदि सूक्ष्मजीवों पर विशेषज्ञ शोध करते हैं. लेकिन, बहुत सी ऐसी जांच होती हैं, जिसके लिए एसजीपीजीआई को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन, अब एसजीपीजीआई का खुद का वायरोलॉजी सेंटर बनने जा रहा है. जिसके लिए सरकार की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है.

प्रोजेक्ट के पहले चरण में खर्च होंगे 70 करोड़

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 70 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसे प्रदेश की योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, यह वायरोलॉजी लैब एनिमल हाउस बिल्डिंग के ऊपर बनाने की तैयारियां की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details