लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में जल्द ही वायरोलॉजी लैब की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए सरकार से मंजूरी भी मिल गई है. वहीं, इस लैब के एसजीपीजीआई में बनने से वायरस, बैक्टीरिया आदि पर होने वाली रिसर्च में फायदा मिलेगा. साथ ही वैक्सीन बनाने के लिए शोध भी हो सकेगा.
SGPGI में वायरोलॉजी लैब की होगी स्थापना
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में संक्रामक बीमारियों की जांच और वैक्सीन पर रिसर्च के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ इंफेक्शियस डिजीज एंड वैक्सीन डेवलपमेंट की स्थापना की जाएगी. साथ ही साथ नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर एक वायरोलॉजी लैब भी बनाई जाएगी. जिसमें सूक्ष्मजीवों से फैलने वाले इन्फेक्शन के रोकथाम के लिए उनकी वैक्सीन भी तैयार की जाएगी. इसी के साथ संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए अलग से विभाग और अस्पताल भी बनाया जाएगा.