उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुनर हाट की एक शाम बॉलीवुड गायक विनोद राठौर के नाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुनर हाट में मशहूर गायक विनोद राठौर ने अपने गाने पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के छठे दिन जैसे ही विनोद राठौर ने खलनायक फिल्म का गाना गाना शुरू किया, वहां मौजूद लोग झूम उठे.

हुनर हाट
हुनर हाट

By

Published : Jan 29, 2021, 4:21 AM IST

लखनऊ : राजधानी में आयोजित हुनर हाट के छठे दिन सांस्कृतिक पंडाल में कई कलाकारों ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गानों पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. देर शाम 7:00 बजे हुनर हाट के सांस्कृतिक पंडाल में पहुंचे मशहूर बॉलीवुड गायक विनोद राठौर ने जैसे ही 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाना गाया सांस्कृतिक पंडाल में धूम मच गई. इसके बाद 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' गाने पर नन्हे-मुन्ने बच्चे स्टेज पर जाकर झूमने लगे.

विनोद राठौर के गाने पर झूमे लोग
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया गया है. हुनर हाट में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है.


फूड कोर्ट व सेल्फी प्वाइंट पर उमड़ी भीड़

हुनर हाट में गुरुवार को भी प्रदर्शनी देखने व खरीदारी करने पारंपरिक उत्पादों के शौकीन पहुंचे. हुनर हाट में बने सेल्फी प्वाइंट लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. यहां आने वाले सभी लोग अपने आपको सेल्फी प्वाइंट पर जाने से रोक नहीं पा रहे. इसके साथ ही हुनर हाट में लगाए गए फूड कोर्ट में लगातार भीड़ बनी रही. अलग-अलग प्रदेशों के प्रसिद्ध व्यंजन हुनर हाट में मौजूद हैं, जिनका लुत्फ उठाने के लिए लखनऊ के कोने-कोने से लोग हुनर हाट पहुंच रहे हैं.

सांस्कृतिक पंडाल हुनर हाट को बना रहा खास

हुनर हाट के सांस्कृतिक पंडाल में देश व विदेश में मशहूर प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक, सूफी गायक, जादूगर, कॉमेडियन अपनी-अपनी कलाकारी से दर्शकों का मन मोह रहे हैं.
हुनर हाट में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर ने अपने गानों पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. हुनर हाट में 7:30 बजे विनोद राठौर पहुंचे और उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाना 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', से शुरुआत की. विनोद राठौर गाना गाते हुए दर्शकों के बीच पहुंच गए. विनोद राठौर के इस अंदाज से मौजूद दर्शक उनके आगे-पीछे दौड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' गाना गाया. इसके बाद मशहूर गाना 'छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता' के साथ ही एक से बढ़कर एक नगमे सुनाए.

24वां हुनर हाट

लखनऊ में आयोजित हुनर हाट 24वां हुनर हाट है. हुनर हाट के द्वारा अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है. इसमें देश के सभी प्रदेशों के लोग अपने-अपने पारंपरिक उद्योगों के उत्पाद को लेकर लखनऊ पहुंचे हैं. इससे पहले हुनर हाट देश के कई बड़े शहरों में लगाया जा चुका है. हुनर हाट इस बार और भी ज्यादा खास है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को भी हुनर हाट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details