उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के हुक्का बार में धुआं उड़ाते लड़कों का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच - Illegal Hookah Bar in Hotels and Restaurants

राजधानी लखनऊ पुलिस के तमाम दावों के बावजूद शहर में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. सोशोल मीडिया पर वायरल वीडियो से इसकी तस्दीक की जा सकती है. हालांकि पुलिस ने अभी तक लखनऊ के किसी होटल व रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार संचालित होने की पुष्टि नहीं की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 1:29 PM IST

लखनऊ : शहर में नशे का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है. होटल व रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार दोबारा संचालित होने लगे हैं. हुक्का से धुआं उड़ाते लड़कों का वीडियो लखनऊ में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़के नाबालिग लग रहे हैं. वायरल वीडियो ठाकुरगंज के बालागंज इलाके के एक कैफे का बताया जा रहा है. हुक्का बार में एक युवक नाबालिग लड़कियों के साथ हुक्का पीते नजर आ रहा है. साथ ही प्राइवेट केबिन में आपत्तिजनक समान के साथ अश्लील चीजे पड़ी नजर आ रही हैं. पुलिस वीडियो वायरल की जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लखनऊ के हुक्का बार में धुआं उड़ाते युवक. देखें वीडियो

लखनऊ पुलिस का दावा है कि शहरों के हुक्का बार पर लगातार शिंकजा कसा जा रहा है. दूसरी ओर कई होटल व रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कहीं और का नहीं ठाकुरगंज के बालागंज इलाके के हुक्का बार का बताया जा रहा है. बार में नाबालिग लड़के और लड़कियां धुंआ उड़ा रहे हैं. यह बार लखनऊ के थाना ठाकुरगंज बालागंज पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सुंदरी लॉन के पास बने एक बिल्डिंग के बेसमेंट है.

लखनऊ के हुक्का बार.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय होने का दावा कर रही है. थाना प्रभारी ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. वीडियो में नाबालिग लड़के और लड़कियां मौजूद होने और हुक्का बार में धुंआ उड़ाने की पुष्टि हुई है. वायरल वीडियो कहां कहा है इस बाबत जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कोचिंग पढ़ाने के नाम पर चल रहा था हुक्काबार, सात गिरफ्तार

अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details