लखनऊ : शहर में नशे का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है. होटल व रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार दोबारा संचालित होने लगे हैं. हुक्का से धुआं उड़ाते लड़कों का वीडियो लखनऊ में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़के नाबालिग लग रहे हैं. वायरल वीडियो ठाकुरगंज के बालागंज इलाके के एक कैफे का बताया जा रहा है. हुक्का बार में एक युवक नाबालिग लड़कियों के साथ हुक्का पीते नजर आ रहा है. साथ ही प्राइवेट केबिन में आपत्तिजनक समान के साथ अश्लील चीजे पड़ी नजर आ रही हैं. पुलिस वीडियो वायरल की जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
लखनऊ पुलिस का दावा है कि शहरों के हुक्का बार पर लगातार शिंकजा कसा जा रहा है. दूसरी ओर कई होटल व रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कहीं और का नहीं ठाकुरगंज के बालागंज इलाके के हुक्का बार का बताया जा रहा है. बार में नाबालिग लड़के और लड़कियां धुंआ उड़ा रहे हैं. यह बार लखनऊ के थाना ठाकुरगंज बालागंज पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सुंदरी लॉन के पास बने एक बिल्डिंग के बेसमेंट है.