उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल के तहत वाल्मीकि जयंती का हुआ आयोजन

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के प्रमुख स्थलों, मंदिरों पर रामायण पाठ और हवन का आयोजन हो रहा है. परिवर्तन चौक स्थित वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर लोगों ने आहुति दी. शहर भर के लोगों ने वाल्मीकि जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई.

etvbharat
कोविड प्रोटोकॉल के तहत वाल्मीकि जयंती का हुआ आयोजन

By

Published : Oct 31, 2020, 4:22 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के प्रमुख स्थलों, मंदिरों आदि जगहों पर रामायण पाठ और हवन का आयोजन हो रहा है. जिसके चलते परिवर्तन चौक पर बनी वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने हवन सामग्री की आहुति देते हुए और रामायण पाठ का शुभारंभ किया है. पूरे लखनऊ में वाल्मीकि जयंती पर भंडारा को लेकर खीर पूरी हलवा आदि प्रसाद के लिए 23 जनों का चयनित किया गया है, जहां पर रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत वाल्मीकि जयंती का हुआ आयोजन
कोविड प्रोटोकॉल के तहत वाल्मीकि जयंती का आयोजनबीते बरसों की जगह इस बार वाल्मीकि जयंती के आयोजन पर फर्क देखने को मिला है. कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए वाल्मीकि जयंती का आयोजन और रामायण पाठ किया जा रहा है. पहले वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जहां एक ओर भगवान वाल्मीकि की शोभा यात्रा और रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती थी, वहीं इस बार सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यह शोभायात्रा नहीं निकल पाई है. वाल्मीकि जयंती इस साल 31 अक्टूबर यानी आज शनिवार को मनाई जा रही है. वाल्मीकि जयंती को हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाते हैं. लखनऊ के परिवर्तन चौक पर हो रहे वाल्मीकि जयंती के मौके पर रामायण पाठ कार्यक्रम में शाम को चीफ गेस्ट के रुप में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री बृजेश पाठक के साथ कई पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहेंगे. शाम के समय संगीत के साथ रामायण पाठ जारी रहेगा. परिवर्तन चौक पर संयोजक के रूप में काम कर रहे कमल वाल्मीकि ने बताया कि ये कार्यक्रम वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहा है. हवन की आहुति पूरी हो चुकी हैं. कुछ ही देर में रामायण पाठ शुरू होगा. लेकिन सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुसार इस बार शोभायात्रा और रथ यात्रा नहीं निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details