उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया कार्डियोलॉजी कांन्फ्रेंस का शुभारंभ

रहन-सहन और खानपान की खराब आदतों के चलते ह्रदय रोग की समस्या आम होती जा रही हैं. भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में इससे संबंधित रोगों के मामले चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं. इन्हीं विषयों को लेकर लखनऊ एसजीपीजीआई में दो दिन के कार्डियोलॉजी कांन्फ्रेंस की शुरुआत हुई.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया कार्डियोलॉजी कांन्फ्रेंस का शुभारंभ

By

Published : Apr 6, 2019, 2:59 AM IST

लखनऊ: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई की दो दिवसीय कार्डियोलॉजी वार्षिक कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया, जहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक भी मौजूद रहे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि अनियमित रहन-सहन व असंतुलित खान-पान के चलते कार्डियोलॉजी संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं. यदि फास्ट फूड व वैस्टर्न खाने से परहेज किया जाए तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया कार्डियोलॉजी कांन्फ्रेंस का शुभारंभ
आगे उन्होंने कहा कि दुनिया भर में लोगों ने योग को अपनाया है लेकिन भारत में कुछ लोग योग को धार्मिक रंग से जोड़ते हैं. जबकि यह पुरातन काल से चली आ रही एक व्यायाम क्रिया है जिससे मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है.

इस दौरान उप राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें. डॉक्टर, राजनेता, मीडियाकर्मी समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग ग्रामीण आबादी को जागरुक करें. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय संबंधित रोगों से बचाव करने में मदद मिल सकेगी.

उप राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने दैनिक कार्यों से आगे बढ़कर काम करना चाहिए जिससे भारत जैसा देश, जहां 54 फ़ीसदी आबादी आज भी कृषि पर निर्भर करते हैं, उसे जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि मैं खुद देश का उपराष्ट्रपति होने के बावजूद जगह-जगह मेडिकल कैंप्स में जाता हूं, इससे मुझे खुशी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details