उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 4,57000 का सहयोग

By

Published : Jun 4, 2020, 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 लाख 57 हजार 200 रुपये की राशि भेंट की है. उन्होंने यह राशि कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा में राहत के लिए दी है.

लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सीएम राहत कोष में दिया दान.

लखनऊ: कोविड-19 की आपदा के राहत कार्य के लिए हर कोई अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार सहायता करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 लाख 57 हजार 200 रुपये की राशि दान की गई है.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सीएम राहत कोष में दिया दान.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 आपदा में लोगों की सहायता करने के लिए 4 लाख 57 हजार 200 रुपये भेंट किए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम का कहना है कि यह राशि कोरोना वायरस की आपदा में जूझ रहे लोगों की सहायता करने के लिए हमने दान दी है. हमारी सरकार लगातार प्रवासियों और तमाम ऐसे लोगों की मदद कर रही है, जिन्हें आर्थिक और अन्य सहायता की जरूरत है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सभी सदस्यों ने मिलकर यह अंशदान राशि इकट्ठा की है और इसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details