परिवहन मंत्री ने पीएम और सीएम राहत कोष में दिया एक-एक माह का वेतन
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने एक-एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को पत्र लिखा है.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन मंत्री अशोक कटारिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा 2 माह का वेतन और भत्ते मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जाए. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिजनौर जनपद के लिए भी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.