उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में पिटबुल का हमला, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा, घायल... उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई... GRP सिपाही हत्याकांड: पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 आरोपी दोषी करार, 8 अगस्त को सजा पर बहस... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : Aug 7, 2022, 9:59 AM IST

  • Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा, घायल

प्रदेश में पिटबुल कुत्ते के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मेरठ का है. जहां पिटबुल ने नाबालिग पर हमला कर उसे घायल कर दिया. आनन-फानन में नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके पहले राजधानी लखनऊ में ऐसे ही एक पिटबुल ने अपने मालकिन पर हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

  • उपराष्ट्रपति बनने पर मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बीएसपी ने व्यापक जनहित को देखते हुए उन्हें समर्थन दिया था.

  • GRP सिपाही हत्याकांड: पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 आरोपी दोषी करार, 8 अगस्त को सजा पर बहस

जौनपुर में 27 साल पहले हुए जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार दिया है. सजा पर बहस के लिए कोर्ट ने सोमवार की तिथि तय की है. 4 फरवरी 1995 को जीआरपी सिपाही रघुनाथ सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था.

  • ISRO ने देश का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D1 किया लॉन्च

ISRO ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और एक छात्र-निर्मित उपग्रह-आजादी, एसएसएलवी-डी1 को लॉन्च किया.

  • तमिलनाडु: अनुसूचित जाति के 4 लोगों की हत्या के मामले में 27 लोगों को आजीवन कारावास

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में कचनाथम गांव में अनुसूचित जाति के चार पुरुषों की हत्या के मामले में विशेष अदालत ने 27 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है.

  • UP Mein Petrol Diesel Ka Rate: यूपी के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एक क्लिक में जानें आज का फ्यूल प्राइस

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का रेट (UP Mein Petrol Diesel Ka Rate) अपडेट कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम ( lucknow Mein Petrol diesel Ka Dam) स्थिर हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में दोनों ईंधनों के दाम में बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं कि आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का दाम क्या है (Petrol Diesel ka bhav kya hai) ...

  • पुलिस ने रामबन में विस्फोट मामले में जेकेजीएफ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने शनिवार को दावा किया है कि उसने रामबन जिले में पुलिस चौकी के सामने हुए विस्फोट की एक घटना को 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया है.

  • पैरा टेबल टेनिस: भाविना पटेल ने स्वर्ण, सोनलबेन ने कांस्य पदक जीता

राष्ट्रमंडल खेल 2022, पैरा टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में भाविना पटेल ने स्वर्ण जीता. वहीं, सोनलबेन मनुभाई पटेल कांस्य पदक जीता.

  • वेस्टइंडीज को 59 रन से रौंदकर भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बनायी

अक्षर पटेल के हरफनमौला खेल के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दबदबे वाले प्रदर्शन से भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को 59 रन से शिकस्त देकर 3-1 की अजेय बढ़त कायम कर ली.

  • CWG 2022: कुश्ती में रवि, विनेश और नवीन को स्वर्ण, भारत को तीन कांस्य भी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस गेम्स के नौंवें दिन कुश्ती में भारत का जलवा देखने को मिला. रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इससे पहले शुक्रवार को बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया भी रसेलिंग में सोना जीतने में सफल रहे थे. यानी कि भारत ने रेसलिंग में कुल छह गोल्ड मेडल हासिल किए


ABOUT THE AUTHOR

...view details