- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 कट पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. कोहरा अधिक होने की वजह से कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. - आम बजट पर आज लोक सभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा. - आगरा में आज किसान महापंचायत, जयंत चौधरी करेंगे संबोधित
यूपी के आगरा में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल(आरएलडी) की किसान महापंचायत है. आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महापंचायत में शिरकत करेंगे. - किसान आंदोलन को बिखेरना चाहती है सरकार : नरेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शुक्रवार को बरेली के बहेड़ी में ढाका फार्म पर काफिले के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. नरेश टिकैत ने कहा कि "किसान को सरकार ने मजाक बनाकर रख दिया है." - झुका ट्विटर : सपा, 'आप' और कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट बंद
ट्विटर ने आईटी मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया है और जिन अकाउंट्स पर संदेह जाहिर किया था, उन पर कार्रवाई की गई है. जिन खातों पर रोक लगाई गई है या उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, ये वह अकाउंट्स हैं, जो राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मी और अन्य हस्तियों एवं संगठनों के नाम पर चल रहे थे. - आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन में घूमने और देखने की सबकी इच्छा होती है. कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीने तक मुगल गार्डन को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था, जो अब कुछ शर्तों के साथ आज खुल रहा है. - लखनऊ में तीन सौ करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी इगनिटर 100 व सोलमैक्स ग्रुप के जरिये पोंजी स्कीम चलाकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले दो जालसालों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. भारत में करीब 50 हजार लोगों से 300 करोड़ की ठगी की गई. - हवाई फायरिंग कर व्यापारियों से लूटे 22 लाख के जेवरात
गाजियाबाद में दो आभूषण व्यापारियों से हवाई फायरिंग कर करीब 22 लाख के गहने लूट लिए गए. बदमाशों ने करीब 4 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने की लूट की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. - लापता महिला गुजरात से बरामद, जेल से बेगुनाह होंगे रिहा
मेरठ में ढाई साल पहले खुद के अपहरण और हत्या में रिश्तेदारों को जेल भिजवाने वाली महिला को पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को महिला के बयान कोर्ट में दर्ज कराए. बयान के आधार पर पुलिस ने बेकसूर रिश्तेदारों को जेल से रिहा कराने की तैयारी शुरू कर दी है. - किसान से रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, जमीन पैमाइश के बदले ले रहे थे रुपये
बरेली के नवाबगंज में आज विजिलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल जयेंद्र कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया. लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के बदले में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत...आम बजट पर आज लोक सभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण....लखनऊ में तीन सौ करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार...जानिए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.