उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति... अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी कर रही प्रिया हुई गिरफ्तार...अयोध्या में परिवहन विभाग के 9 संविदाकर्मियों को किया गया बर्खास्त...सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ के उपकेंद्र का किया लोकार्पण...मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Jun 6, 2020, 9:03 PM IST

  • यूपी में मिले कोरोना के 27 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9760

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 27 नए मरीज मिले, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9760 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

  • कासगंज: अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी कर रही प्रिया हुई गिरफ्तार, FIR दर्ज

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम से अध्यापन कार्य कर रही फर्जी शिक्षिका प्रिया को बीएसए ने शनिवार को गिरफ्तार करवा दिया. सोरों कोतवाली में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर प्रिया को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

  • अयोध्या: परिवहन विभाग के 9 संविदाकर्मियों को किया गया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में परिवहन विभाग ने 9 संविदाकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की है. विभाग ने 9 संविदाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इन सभी संविदाकर्मियों पर लॉकडाउन के दौरान बिना सूचना दिए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का आरोप है.

  • CAA हिंसा मामला: मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यूपी एटीएस ने सीएए हिंसा भड़काने के मामले में पीएफआई के अध्यक्ष शहजाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहजाद पर हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्टर बांटने का आरोप है.

  • लखनऊ: सरकार ने 8 जून से मिलने वाली छूट के लिए जारी की गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-1 की समीक्षा कर 8 जून से दी जाने वाली छूट के बारे में दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से तभी जीत मिलेगी, जब एक-एक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सारे प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.

  • सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ के उपकेंद्र का किया लोकार्पण

यूपी के मेरठ में बने 220 केवी उपकेंद्र का सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकापर्ण किया. इस उपकेंद्र के शुरू होने से जिले के पांच उपकेंद्रों को लाभ मिलेगा.

  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के लिए राहत, कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल दिया था. शनिवार को सुरेश खन्ना की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है.

  • मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 5 तमंचे समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ है.

  • तन्हा हुआ सातवां अजूबा 'ताज'!

दुनिया भर में मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला ताज आज खुद ही तन्हा सा नजर आ रहा है. कभी खुद की चाहत में कद्रदानों से गुलजार रहने वाले ताजमहल का आंगन लॉकडाउन में सूना दिखने लगा है.

  • कोरोना जागरूकता को लेकर झांसी पुलिस का वीडियो, अभिनेता सोनू सूद ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो रोचक तरीके से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. वहीं इस वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद संदेश देते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details