- मनाली पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न करीब 10 बजे साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 90 एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. - हंगामे के दो दिन बाद आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ फिर से हाथरस जाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया था और दोनों को हिरासत में ले लिया था. - मध्य प्रदेश : महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़िता ने की आत्महत्या
नरसिंहपुर जिले में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं जब पीड़िता मामले की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे आहत पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. - उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब
मामला उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र का है. यहां गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब हो गया, जिसके बाद से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. बच्चे की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है. - आगरा: गायत्री बिल्डर के मालिक हरिओम दीक्षित को पत्नी सहित भेजा गया जेल
गायत्री बिल्डर एवं डेवलपर्स के मालिक हरिओम दीक्षित और उनकी पत्नी कल्याणी दीक्षित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ पांच थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं. बुकिंग कराने के बाद भी लोगों को फ्लैट न देने और करोड़ों रुपये की ठगी में दोनों को गिरफ्तार किया गया था. - बस्ती: शादी का झांसा देकर दलित लड़की के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
बस्ती जिले में दलित लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. - लखनऊ: साइंस सिटी रियल स्टेट कंपनी पर 1 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
यूपी की राजधानी लखनऊ में साइंस सिटी रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस संबंध में शिकायतकर्ता विपिन सिंह और उनके साथियों ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. - हाथरस मामले में सांसद राजवीर दिलेर का ऑडियो वायरल, कहा- 'सब मामला निपट गया है'
हाथरस मामले में जिले के सांसद राजवीर दिलेर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सांसद ने बात करते हुए कहा है कि पीड़िता के पिता और उसके भाई के साथ बैठकर मामला सुलह करा दिया गया है. - हाथरस पीड़िता के चाचा का बयान, 'सीएम योगी से न्याय की नहीं उम्मीद, छोड़ दें सीएम की गद्दी दूंगा 50 लाख'
मुंबई से सटे उल्हासनगर में रहने वाले हाथरस पीड़िता के चाचा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम योगी से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी के मुख्यमंत्री की सीट छोड़ने पर 50 लाख रुपये देने की बात कही है. - हाथरस गैंगरेप मामले में एसपी-डीएसपी सस्पेंड, विनीत जायसवाल बने नए एसपी
हाथरस जिले के एसपी और डिप्टी एसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी राम शब्द और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
हाथरस पीड़िता के चाचा का बयान...मनाली पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन...गायत्री बिल्डर के मालिक हरिओम दीक्षित को पत्नी सहित भेजा गया जेल...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें