उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश पुलिस: दारोगा के 1329 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. कट ऑफ अंक बोर्ड की वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) पर यह रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साल 2021 में 4-5 दिसंबर को दारोगा के 1329 पदों की भर्ती परीक्षा हुई थी.

etv bharat
भर्ती का परिणाम घोषित

By

Published : Apr 2, 2022, 7:56 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम शुक्रवार घोषित हो गया है. यह परिणाम कट ऑफ अंक बोर्ड की वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) पर देख सकते हैं. पिछले साल 4-5 दिसंबर को दारोगा के 1329 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी. बोर्ड के मुताबिक 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है.

भर्ती बोर्ड ने शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल के बाद जोनल मुख्यालयों पर बुलाया है. इसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के कई पदों के लिए साल 2021 में 4-5 दिसंबर को परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा में 38686 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था.


MP-MLA Court से पूर्व सीओ सिटी आले हसन को झटका, इस मामले में जमानत याचिका रद्द

बोर्ड ने करीब 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. उप निरीक्षक गोपनीय पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग में पास होने के बाद आशुलिपि परीक्षा में शामिल किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details