लखनऊ: बुंदेलखंड को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आने वाले अवरोधों को हटाने से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा की गई. इसमें मुख्य रूप से विद्युत वितरण लाइनों के विस्थापन को लेकर चर्चा की गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी सौम्या अग्रवाल से विद्युत विभाग के खंडवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
दक्षिणांचल की एमडी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार को अवगत कराया कि चित्रकूट में एक 33 केवी लाइन को छोड़कर अन्य सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. लगभग छह 11 केवी लाइन, एक एलटी लाइन, तीन लघु ट्रांसफार्मर और 30 के करीब बिजली के पोल समेत सारे अवरोध हटाए जा चुके हैं.
इटावा जिले में एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लगभग 100 पोल स्थापित किए जा चुके हैं. क्रॉसिंग के लिए 14 मई तक केबल मौके पर पहुंचा दी जाएंगी. इसके बाद एक्सप्रेस-वे के आरओडब्ल्यू से लाइनों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा. 31 मई तक इटावा की सभी वितरण लाइनें विस्थापित की जा सकेंगी. औरैया, दिबियापुर और इटावा खंडों से संबंधित शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है. जून के प्रथम सप्ताह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.