लखनऊ :मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों की गिरावट के साथ ही नए आलू के दाम में गिरावट आई है. इस समय नया आलू आ गया है, लेकिन पुराने आलू का दाम अभी स्थिर है. नया आलू एक सप्ताह पहले 25-30 रुपये किलो तक बिक रहा था, वह अब 10-15 रुपये तक पहुंच गया है. अन्य सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं, ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है और रसोई का बजट भी बेहतर हो गया है. आइये जानते हैं सोमवार 16 जनवरी को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.
कई दिनों पहले मंडियों में हरी सब्जियों के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हुए चल रहे थे, साथ ही नया आलू भी महंगे दामों पर बिक रहा था. नया आलू 25 से 30 रुपये किलो की दर से व पुराना आलू 15 से 20 किलो की दर से बिक रहा था. तोरई और भिंडी को छोड़कर सब्जियों के दामों में गिरावट के साथ ही आलू के दाम कम होने के चलते लोगों को बहुत राहत मिली है. पुराने आलू के दाम जहां 15 से 20 किलो है तो नया आलू भी अब गिरकर 10 से 15 रुपये किलो में बिक रहा है. इसके अलावा अब टमाटर के दाम भी पहले कम हुए हैं. अब टमाटर भी 15 रुपये किलो बिक रहा है.